लिनक्स (Linux) क्या है इसकी पूरी जानकारी

दोस्तों मै आप सभी को आज लिनक्स के बारे में बताऊंगा लिनक्स के बारे में आप सभी लोग तो सुने ही होंगे तो आइये विस्तार से देखते है! लिनक्स यूनिक्स आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो वर्ल्ड वाइड वैब पर उपलब्ध है! रेड, हेड, कोरल एंड मेनड्रेक जैसी कई कम्पनी लिनक्स के इजी-टू-यूज वर्जन बनाती है, जो आप खरीद सकते है! रेड लिनक्स लोकप्रिय वर्जन है, जो जीनोम (GNOME) डिस्कटॉप एनवायरमेंट के साथ आता है! जीनोम काम करने में आपकी मदद के लिए पिक्चर्स को स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है!
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का ओपन सोर्स कोड है! इसे कुछ रेस्ट्रीक्संस के साथ कोपी, मेडीफाई और रिडीस्ट्रिब्युट किया जा सकता है! लिनक्स ओपन सोर्स कोड है इसलिए विभिन्न नेटवर्क कि व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को कस्टोमाइज किया जा सकता है! यह लचीलापन भी एक कारण है! जो लिनक्स यूजर्स में इतना लोकप्रिय है!   लिनक्स में यूनिक्स कि तरह का ठोस, परिपक्व ऑपरेटिंग सिस्टम जैसा फ़ायदा तो मिलता है इसके बहुत से अन्य अनगिनत फायदे भी है लिनक्स मुफ्त है- जैसे कि फ़ोकट कि चाय! यदि आप कुछ भी खर्च नहीं करना चाहते है, तो आपको अंटी से एक धेला भी खर्च करना नहीं पड़ेगा! लिनक्स अंतर्जाल से बिलकुल निशुल्क और पूर्ण रूप से उतरा जा सकता है! कोई पंजीकरण शुल्क नहीं, कोई प्रति प्रयोक्ता शुल्क नहीं निशुल्क परिवर्तन और यदि आप आपनी तन्त्र का बर्ताव बदलना क्फ्हाहे तो इसके तमाम स्रोत भी निशुल्क है दोस्तों लिनक्स बिलकुल कठिन नहीं आधुनिक लिनक्स बितरण जैसे उबुन्टु, सिर्फ विंडोज जैसे ही सरल है बल्कि लिनक्स के लाइव संस्करनो को उन्नत कंप्यूटरों  पर सीधे ही (सीडी/ डीवीडी) से बिना इंस्टाल किए उनकी पूरी विशेषताओ के साथ चलाया जा सकता है लिनक्स का जन्म सन 1991 में फिनलैंड में हेलसिकी विश्विद्यालय के एक विद्यार्थी- लिनक्स टोरवाल्ड जो कि यूनिक्स के छोटे संस्करण मिनिक्स से प्रभावित थे इसी तरह का एक छोटा मुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया दोस्तों उम्मीद है आप सभी लोग को समझ आ गया होगा कि लिनक्स क्या है और ये कितना लाभदायक है दोस्तों इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए गुड बाय दोस्तों !  

Post a Comment

0 Comments